About us
|
DREAM IAS
हम अपने About us Page में अपने बारे में कुछ जानकारी दे रहे है.वर्तमान युग प्रतिस्पर्धा का युग है रास्ट्रीय स्तर पर होने वाली सिविल सेवा परीक्षा में चयन प्रक्रिया की जटिलता को देखते हुए तथा उसके लिए निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुक्रम में उत्तम कोटि के मार्गदर्शन की आवश्यकता है स्वप्न जितने बड़े होते है उतने कठिन भी अतः उनकी शत प्रतिशत उपलब्धि के लिए दृढ विश्वास ,कड़ी मेहनत समय-समायोजन की विशेष आवश्यकता होती है DREAM IAS एक ऐसी संस्था स्थापित की गयी है, जो वांछित गुडवत्ता का पूर्ण विकास करने में सक्षम होगी। जन आकांक्षाओ के अनुरूप युवाओ को प्रशासनिक सेवा के लिए तैयार करना हमारी विशिष्ठ्ता होगी. प्रारम्भिक मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार के लिए योग्य विद्धान अनुभवी एवं चिंतको द्वारा दिशा निर्देशन प्रदान करना हमारा परम् लक्ष्य है.हमारे यहा शुल्क उतना ही रखा गया है जितना आप आसानी से वहन कर सकते है। हर वर्ष 5 गरीब बच्चो को निशुल्क शिक्षा प्रदान करते है.इलाहाबाद में हम सबसे बढ़िया कोचिंग प्रदान करते है, यह हम नहीं कह रहे है हमारे यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले बिद्यार्थी कह रहे है,हमारे यहां कोई शिक्षक का अनुभव 15 वर्षो से कम नहीं है हमारे शिक्षकों से शिक्षा ग्रहण करके हजारो की गिनती में बिद्यार्थी सफल हो चुके है हम सिर्फ सपने दिखाते नहीं उसे पूरा करते है आप तीन दिन DREAM IAS की निःशुल्क trial classes ले उसके बाद आप फैसला करे आप को कोचिंग कहा करना है.
Advanced Foundation
1-- सर्व श्रेष्ठ शिक्षकों के द्वारा सामान्य अध्ययन के प्रत्येक खंड़ का क्रमबद्ध अध्यापन
2-- प्रत्येक कक्षा के साथ नियमित टेस्ट।
3-- साप्ताहिक परीक्षा।
4-- समसामयिक विषयो पर प्रत्येक सप्ताह में दो पृथक कक्षाएं एवं टेस्ट।
Basic Foundation
|
एन.सी ई. आर टी की पुस्तकों का अध्यापन एवं उन पर आधारित टेस्ट ( प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा )
Comments
Post a Comment